अम्बिकापुर 04 मई 2021
कोरोना संकरण के चेन तोड़ने लगाए गए लॉक डाउनअवधि में जिला प्रशासन द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वालो पर सख्ती बरती जा रही है ।इसी कड़ी में दरिमा के प्रभारी तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी के द्वारा नियम का पालन नही करने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। श्री मण्डावी ने बताया कि दरिमा में किराना दुकान खोल कर सामान बेचने वाले दूकानदार पर कार्यवाही करते हुए दुकान सील की गई। ग्राम कुनियाकला में शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर टीकाकरण के।लिए प्रोत्साहित किया गया वही कल्याणपुर में एक विवाह कार्यक्रम में अनुमति से अधिक संख्या में लोग एकत्रित हुए थे उन्हें भी समझाईश दिया गया और कोरोना काल मे नियमो के पालन कड़ाई से करने कहा गया।उल्लेखनीय है कि जिले में 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है जिसमे अधिकांश गतिविधियो पर प्रतिबंध लगाया गया है।
समाचार क्रमांक 687/2021
Source: http://dprcg.gov.in/