धमतरी। धमतरी के लाल बगीचा वार्ड निवासी 45 वर्षीय श्री बुधारू राम यादव मोटराईज्ड ट्रायसायकल पाकर बहुत खुश हैं। वे कहते हैं कि अब अपनी इच्छा अनुसार कहीं भी आने-जाने और अपना कोई भी कार्य दूसरों के सहारे के बिना कर सकेंगे। दरअसल 80 प्रतिशत अस्थिबाधित दोनों पैरों से अशक्त श्री बुधारू राम यादव 26 जुलाई को कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा से मिलकर मोटराईज्ड ट्रायसायकल की मांग करते हुए आवेदन दिए थे। कलेक्टर ने आवेदन पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल कार्रवाई करने उप संचालक समाज कल्याण को निर्देश दिए। इस पर उप संचालक, समाज कल्याण श्री एम.एल. पॉल द्वारा आवेदक को मौके पर मोटराईज्ड ट्रायसायकल उपलब्ध कराई गई। मोटराईज्ड ट्रायसायकल पाकर श्री बुधारू राम यादव ने समाज कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन का साधुवाद किया।

इसे भी पढ़ें  पूर्वानुमति के बिना अवकाश नहीं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *