धमतरी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी किए गए कार्य विभाजन आदेश के अतिरिक्त कार्य सौंपे हैं। जारी आदेश के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया को मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण का कार्य सौंपा गया है। इसी तरह उत्तराधिकार प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन तथा प्रकरण अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार अग्रवाल के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री दुलीचंद बंजारे को अन्य पिछड़े वर्गों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कर क्वांटिफिएबल डेटा के संबंध में और प्रस्तुतकार शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से की वर्चुअल चर्चा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *