दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

कोण्डागांव, 25 मई 2021

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के दृष्टिकोण केे तहत् आदेश जारी कर डिप्टी कलेक्टर गौतम चंद पाटिल को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोण्डागांव, नायब तहसीलदार फरसगांव हार्दिक श्रीवास्तव को तहसीलदार कोण्डागांव एव ंनायब तहसीलदार उप तहसील बड़ेडोंगर उईस्यानी के. मानकर को तहसीलदार फरसगांव एवं उप तहसील बड़ेडोंगर के पद पर पदस्थ करते हुए कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।
क्रमांक-235/गोपाल

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  कोण्डागांव : वन महोत्सव पर विधायक संग जिला पंचायत अध्यक्ष कलेक्टर एवं एसपी ने लगाए पौधे