राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत न्यायालय में लंबित दीवानी, फौजदारी, क्लेम, परिवार, श्रम, भू-अर्जन के मामले तथा विद्युत, जल, राजस्व और बैंक की बकाया वसूली आदि मामलों का निराकरण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला एवं तहसील स्तर के सभी न्यायालयों में किया जाएगा। जिले के पक्षकार जो लंबित मामलों का निराकरण कराना चाहते हैं वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा तथा तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।