rice-procurement
rice-procurement
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी में प्रदेश के गरीब परिवारों को राहत देने 5 माह का निशुल्क चावल प्रदान करने की घोषणा
  • प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवम्बर तक पांच माह का चावल निःशुल्क दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की इस घोषणा से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्डधारी परिवार के 2 करोड़ 51 लाख 46 हज़र 424 सदस्य होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी में प्रदेश के गरीब परिवारों को राहत देने 5 माह का निशुल्क चावल प्रदान करने की घोषणा की है। राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन कार्डों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल देने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल निःशुल्क प्रदान करने की घोषणा की है। प्रदेश के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवम्बर तक पांच माह का चावल निशुल्क दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी देने की घोषणा की है । मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे।

इसे भी पढ़ें
परिचय सम्मेलन में पहचान के साथ बनते हैं मजबूत रिश्ते: मंत्री ताम्रध्वज साहू

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह मई एवं जून का चावल का भी निशुल्क वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा के तहत गरीब परिवारों को अब जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल भी निःशुल्क दिया जाएगा। इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड, प्राथमिकता वाले राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशनकार्ड एवं निराश्रित तथा निशक्तजन को जारी राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डधारियों को पीएम गरीब कल्याण योजना के समकक्ष अतिरिक्त चावल भी प्रदान किया जाएगा।

पहले भी दिया गया निःशुल्क चावल

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई और जून महीने का चावल भी निशुल्क वितरण किया है. मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के तहत गरीब परिवारों को अब जुलाई से नवंबर महीने तक का चावल भी निःशुल्क दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें
प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, मंत्री डॉ डहरिया ने कपड़े के थैले बाँटकर शपथ भी दिलाई

Read More

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *