…जब पटरी छोड़ सड़क पर दौड़ी ट्रेन
…जब पटरी छोड़ सड़क पर दौड़ी ट्रेन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब एक ट्रेन पटरी छोड़ सड़क पर दौडऩे लगी। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की हानि की खबर नहीं है। लेकिन अचानक ट्रेन पटरी छोड़ सड़क पर आते देखकर लोगों की सांसें जरूर अटक गई थी। जिसने भी ये हादसा देखा वो बस देखता ही रह गया। बताया जा रहा है कि इंजन फाटक के पास पोल से टकराया और उस पर चढ़कर रुक गया। किसी तरह की जानहानि नहीं हुई।

तारबाहर रेलवे फाटक के पास हुआ ये हादसा

ये हादसा तारबाहर रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है। तारबाहर रेलवे फाटक के पास डेड एंड को तोड़ते हुए एक रेलवे इंजन सड़क पर आ गया।

शंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी

बताया जा रहा है कि यहां शंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, उसी दौरान चालक की गलती से इंजन पटरियों के डेट एंड को तोड़ते हुए सड़क तक आ गया। इस सड़क से वाहनों की आवाजाही होती है।

इसे भी पढ़ें  मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने  21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

हैरान रह गए लोग

अचानक सड़क पर एक रेलवे इंजन को देखकर लोग भी हैरान रह गए और इधर -उधर भागने लगे।

अधिकारी मौके पर

इस रेल हादसे की खबर पाकर मौके पर तमाम रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं और हादसे की वजह की तलाश की जा रही है।

Related

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *