झरगांव गौठान में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन कलेक्टर ने जिलेवासियों को प्लासटिक थैलियों का उपयोग बंद करने का किया आग्रह प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल न कर कपड़े की थैले का करें उपयोग-कलेक्टर
Photos
Latest Jashpur News
आकस्मिक वर्षा से धान को सुरक्षित रखने
जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में धान को आकस्मिक वर्षा से बचाने के लिए तिरपाल व कैप कवर से ढककर सुरक्षित रखा गया है। बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए समस्त धान…
50 क्विंटल अवैध पुराना धान जब्त
जशपुरनगर। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए के जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान विक्रय कि नियंत्रण के लिए विभिन्न दल गठित किया गया है जो अवैध धान परिवहन पर निरंतर कार्यवाही करने के साथ ही…
19 पद हेतु प्लेसमेंट कैम्प
जशपुरनगर । जिला रोजगार एवं स्वरोजागर मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 10 जनवरी 2022 को 19 पद हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजागर अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में मनीष फूड प्रोडक्ट्स के द्वारा रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसमें सेल्स एक्जिकेटिव के 10 पद, ऑफिस मैनेजर के 01 पद,…
कुनकुरी के मयाली में एडवेंचर टूरिज्म का हुआ शुभांरभ
जशपुरनगर। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यू.डी.मिंज एवं कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस कुनकुरी विकासखंड के मयाली नेचर कैम्प में एडवेंचर टूरिज्म का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने एडवेंचर टूरिज़्म के शुभारंभ के अवसर पर पैरामोटर में उड़ान का आनंद लिया। उन्होंने उड़ान…
जशपुरनगर : 50 हजार स्कूली बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य
जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल ने आज स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 03 जनवरी से 15 जनवरी तक हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों शिविर लगाकर 15 से 18 साल के स्कूली बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने रोस्टर तैयार करके स्कूलवार टीम गठित करने…
‘किसान क्रेडिट कार्ड’ 15 फरवरी तक
जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल के निर्देशन में पशुपालन विभाग द्वारा 15 नवम्बर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक विशेष क्रेडिट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के पशुपालन से जुड़े प्रत्येक किसान को लीड बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। केसीसी हेतु पशुपालक अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड,…
विद्यालयों के समय में परिवर्तन
जशपुरनगर। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. प्रसाद ने जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए आगामी 15 जनवरी 2022 तक के लिए जिले में संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत् दो पाली…
स्थानीय अवकाश घोषित
जशपुरनगर। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। वर्ष 2022 में 17 मार्च गुरुवार को होलिका दहन , 09 सितम्बर 2022 शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी और 26 अक्टूबर 2022 बुधवार को भाई दूज के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना : साहिल हुआ सुपोषित
जशपुरनगर। जशपुर जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत् हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। विकासखण्ड दुलदुला के परियोजना दुलदुला-2 अंतर्गत् सेक्टर कस्तुरा के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही कार्यकर्त्ताओं तथा पर्यवेक्षक द्वारा हितग्राहियों के घर-घर गृहभेंट कर स्वच्छता, पोषण…
कोरवा परिवारों को कम्बल वितरण
जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में विगत दिवस बगीचा विकाखण्ड के पाठ क्षेत्र में अत्यधिक ठंड को देखते हुये ग्राम पंचायत रौनी, श्रधापाठ और मुढ़ी के पहाड़ी कोरवा परिवारों और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठ, जनपद पंचायत सीईओ श्री विनोद सिंह उपस्थित…