रायपुर : छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान पर कार्यशाला आयोजित : राज्य को नशामुक्त करने के लिए बनाई गई रणनीति
रायपुर : छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान पर कार्यशाला आयोजित : राज्य को नशामुक्त करने के लिए बनाई गई रणनीति
  • छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान पर कार्यशाला आयोजित
  • पुलिस आरक्षक पद पर चयनित तृतीय लिंग के व्यक्ति हुए सम्मानित
  • छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में सर्वाधिक पंजीयन कराने वाले जिले हुए पुरस्कृत

समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की उपस्थिति में आज रायपुर के माना कैम्प स्थित राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र में छत्तीसगढ़ को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शराब व्यसन मुक्ति अभियान (भारत माता वाहिनी योजना) प्रारूप पर केन्द्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक जनपद पंचायत की 10 ग्राम पंचायतों में नशामुक्ति का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए 8-10 सदस्यों वाली भारत माता वाहिनी का गठन तथा योजना का क्रियान्वयन करने के लिए रणनीति पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम में जन सामान्य का सर्वाधिक पंजीयन कराने वाले जिलों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया। सर्वाधिक पंजीयन कराने में जिला-रायगढ़-प्रथम, जांजगीर-चांपा-द्वितीय तथा दुर्ग-तृतीय स्थान पर रहा।

इसे भी पढ़ें  आँखों से ओझल हो गई थी सुरुज बाई की उम्मीदें : मंत्री डॉ डहरिया बने आँख का तारा...

श्रीमती भेंड़िया से छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में पंजीयन कराकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज कराने के लिए समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ की अवधारणा को साकार करने समाज के अन्तिम व्यक्ति तक   योजनाओं को पहुंचाने के लिए अधिकारियों को प्रतिबद्ध होने को कहा। 

श्रीमती भेंड़िया ने समुदाय के सहयोग से नशामुक्ति के पक्ष में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए सफल प्रयास की आवश्यकता बताई और विश्वास व्यक्त किया गया कि जिला अधिकारियों की कर्मठता से लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से हो सकती है। 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तर पर नशापान के दुष्परिणामों को रैली, नारे, दीवार लेखन, पोस्टर, हेण्डबिल, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन सामान्य तक पहुॅंचाने की कार्य योजना पर चर्चा की गई। 

कार्यक्रम में वर्चुअल योग मैराथन में सराहनीय कार्य करने के लिए रायपुर के योग प्रशिक्षक श्री पुष्कल चौबे और श्रीमती ज्योति साहू को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस आरक्षक पद पर चयनित उभयलिंगी सुश्री शिवन्या पटेल, रायपुर, सुश्री नीशू क्षत्रिय, रायपुर, सुश्री नैना सोरी, रायपुर, सुश्री कृषि तांडी, रायपुर, सुश्री दीपशा यादव, रायपुर, सुश्री सबुरी यादव, रायपुर, सुश्री तनुश्री साहू, रायपुर, सुश्री सोनिया जंघेल, रायपुर, सुश्री कोमल साहू, धमतरी, श्री सुनिल कुमार, बिलासपुर, सुश्री कांता, राजनांदगांव, सुश्री नेहा बंजारे, राजनांदगांव, सुश्री अक्षरा मंडल, सरगुजा को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें  Raipur: 'COVID Kawach' of Chhattisgarh to be distributed across the world on International Yoga Day

इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया ने राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र परिसर में कदंब का पौधा, समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने रूद्राक्ष का पौधा और संचालक श्री पी.दयानंद ने बादाम का पौधा लगाया। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ योग आयोग तथा विभागीय संचालनालय और जिला के अधिकारी उपस्थित थे।