15 जिलों में सड़कों एवं पुलियों के निर्माण कार्य के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति
रायपुर, 05 जून 2021
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ सड़क एवं अधोसंरचना विकास अभिकरण की 19वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य भर में बनाए जा रहे सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत और नए सड़कों के निर्माण की स्वीकृति को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, धमतरी, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, कोण्डागांव, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर जिलों में सड़कों एवं पुलियों के निर्माण, उन्नयन एवं नवीनीकरण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने अधिकारियों को सड़कों एवं पुलियों का निर्माण कार्य समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुवा, सचिव लोक निर्माण श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव वित्त श्रीमती अलरमेल मंगई डी., सचिव श्रम श्री अन्बलगन पी., सचिव राजस्व सुश्री रीता शांडिल्य सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।