दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

बीते सप्ताह प्रतिदिन औसत 66,272 सैंपलों की जांच

रायपुर. 25 मई 2021

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में 24 मई को रिकॉर्ड 74 हजार 584 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है। 24 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 11292, रायपुर संभाग के पांच जिलों में दस हजार 992, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 16 हजार 442, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 24 हजार 260 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 11 हजार 598 सैंपलों की जांच की गई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। विगत मार्च माह में रोजाना औसत 30 हजार 501 सैंपलों की जांच की जा रही थी। मई माह के शुरूआती 24 दिनों में प्रतिदिन औसत 62 हजार 249 सैंपलों की जांच की गई है जो मार्च की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। बीते सप्ताह (18 मई से 24 मई) प्रदेश भर में कुल चार लाख 63 हजार 907 सैंपलों की जांच की गई है। इस दौरान रोजाना औसत 66 हजार 272 सैंपलों की जांच की गई। 

इसे भी पढ़ें  नशे के खिलाफ और सड़क सुरक्षा के लिए युवोदय का नुक्कड़ नाटक - दुर्ग में जागरूकता अभियान

प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच में भी छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर से बहुत आगे है। यहां प्रति दस लाख की आबादी पर प्रतिदिन औसत 2573 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1520 है।

729/कमलेश

Source: http://dprcg.gov.in/