सूरजपुर 03 फरवरी 2020
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0 एस0 सिंह के मार्गदर्शन में 04 फरवरी 2020 को जिला सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जायेगा। जिला चिकित्सालय एंव जिले के समस्त विकासखण्डों एंव हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह एंव कैंसर से ग्रसित मरीजो की जांच की जायेगी। आज 03 फरवरी 2020 को जन जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0एस0 सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ0 शषि तिर्की, जिला एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डॉ0 दीपक कुमार जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ0 अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेष गुप्ता, आर0एम0एन0सी0एच0ए0 सलाहकार सुश्री शुभम श्रीवास्तव एंव मलेरिया सलाहकार श्री सी0के0 महेष्वरी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया।
समाचार/1744/2020