आज रोहित शर्मा की कप्तानी का इम्तिहान…
आज रोहित शर्मा की कप्तानी का इम्तिहान…

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच अब से चंद घंटों के बाद जयपुर में खेला जाएगा. आज रोहित शर्मा की कप्तानी का इम्तिहान होगा, क्योंकि हाल में ही आईसीसी टी-20 वल्र्ड कप 2021 के दौरान टीम इंडिया को ‘कीवी आर्मी’ से 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली थी.

विराट कोहली ने पिछले दिनों भारतीय टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. जिसके बाद रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ‘हिटमैनÓ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने को बेकरार हैं.

रोहित के 450 सिक्स होंगे पूरे?
इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के पूरे करने से रोहित शर्मा महज 3 कदम दूर है अगर उन्होंने ये आंकड़ा छू लिया तो वो ये करिश्मा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. टीम इंडिया की तरफ से ‘हिटमैन’ अब तक 447 सिक्स लगा चुके हैं.

रोहित से आगे ये 2 क्रिकेटर्स
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 553 छक्के जड़े हैं, वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी 476 के आंकड़े तक पहुंचे हैं.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने प्लेयर्स

1.क्रिस गेल- 553 छक्के (वेस्टइंडीज)
2.शाहिद अफरीदी- 476 छक्के (पाकिस्तान)
3.रोहित शर्मा- 447 छक्के (भारत)
4.ब्रैंडन मैक्कुलम- 398 छक्के (न्यूजीलैंड)
5.मार्टिन गुप्टिल- 359 छक्के (न्यूजीलैंड)
6.एमएस धोनी- 359 छक्के (भारत)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *