कमिश्नर ने गिरदावरी और राजस्व कार्यों का किया निरीक्षण
कमिश्नर ने गिरदावरी और राजस्व कार्यों का किया निरीक्षण

रायपुर । कमिश्नर बिलासपुर डॉ. संजय अलंग ने आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में फसलों की गिरदावरी सहित संचालित राजस्व कार्यों का निरीक्षण किया गया। पेंड्रारोड अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मे निरीक्षण के दौरान कमिश्नर द्वारा केसबुक पूर्ण करने, तहसील स्तर के केस का जल्द निपटारा करने सहित वन अधिकार पट्टा और जाति प्रमाण पत्र के कार्यों की जानकारी ली गई। इसी प्रकार पेंड्रा तहसील अंतर्गत अर्थदंड के प्रकरण, डिस्पैच प्रकरण, चालू प्रकरण, केसबुक, डायवर्सन की एंट्री, लंबित भुगतान सहित विभिन्न पंजी इत्यादि की जानकारी ली गई।

उन्होंने राजस्व विभाग के सारे रिकॉर्ड दुरुस्त रखने तथा आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराए जाने कहा। उनके द्वारा नाजिर शाखा, कानूनगो शाखा, अभिलेखागार कक्ष, तहसीलदार कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा तहसील कार्यालय में आए वकीलों तथा किसानों से भी मुलाकात किए। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्राम कुडकई मे किसान की उपस्थिति में उनके खेत में बोए गए फसलों सहित गिरदावरी कार्य की जानकारी ली गई। कमिश्नर डॉक्टर संजय अलंग द्वारा पेंड्रा तहसील के नायब नाजिर शाखा और मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के अवलोकन से संतुष्टि जाहिर की गई तथा गिरदावरी कार्य से प्रसन्नता व्यक्त की गई। उक्त दौरे के दौरान जिला कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रारोड श्री डीगेस पटेल, तहसीलदार पेंड्रा श्रीमती इंदिरा मिश्रा, नायब तहसीलदार श्री अविनाश कुजूर सहित विभिन्न राजस्व अधिकारी और अन्य विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *