कोण्डागांव : सादगीपूर्ण रूप से जिले में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
कोण्डागांव : सादगीपूर्ण रूप से जिले में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी ने ध्वजारोहण कर लोगो को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
शहीदों के परिजनों एवं कोरोना वारियर्स का मुख्य अतिथि ने किया सम्मान

आज कोण्डागांव नगर के विकास नगर स्टेडियम मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मण्डावी के द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत एवं तिरगें गुब्बारों को उड़ाया गया। तदुपरान्त कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम जारी स्वतं़त्रता दिवस की शुभकामना एवं संदेश का वाचन किया गया। जिसमें शासन की जनहितकारी योजनाओं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना, लघु वनोपजो का समर्थन मूल्य, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, 25 नये तहसीलो के गठन, स्वामी आत्मानंद इंगलिश मिडियम स्कूल योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, रामवन गमन पथ के अलावा स्थानीय संसाधनो और परंपरागत कौशल के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण के गठिम संस्थाओं, बस्तर फाइटर्स गठन, कोरोना काल में शासन द्वारा किये जा रहे प्रयासो के संबंध में जानकारी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें
टीम भावना के साथ जिले के विकास को नई गति देवें-विधायक मोहन मरकाम

इसके पश्चात कार्यक्रम मंे माननीय मुख्य अतिथि द्वारा शहीद परिवारों के परिजनों को संम्मान करने की परंपरा में नक्सली उन्मूलन अभियान में हुए शहीद आरक्षकों के परिवार के सदस्यों को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, एसडीएम गौतम पाटिल,, सहायक उपायुक्त आर.एस.भोई सीएमएचओं डॉ.टीएस कुंवर, सीएमओ सूरज सिदार सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कोण्डागांव: सादगीपूर्ण रूप से जिले में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

कोरोना वारियर्स किये गये सम्मानित

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए  उत्कृष्ट कार्य करने वाले 209 स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा एवं प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय से 23, पुलिस कर्मियों 33, पंचायत ग्रामीण विकास 35, कलेक्ट्रेट एवं राजस्व विभाग से 30, महिला बाल विकास से 05, वनमंडल से 06, कृषि विभाग से 03, नगर पालिका एवं नगर पंचायत से 32, के अलावा पशु चिकित्सा सेवा, उद्यानिकी, शिक्षा विभाग, आयुस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें
महासमुंद : रंगोली बनाकर दिया कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश

मर्दापाल एवं धनोरा को मिलेगा तहसील का दर्जा

मुख्यमंत्री के द्वारा जनता के नाम संदेश के द्वारा उन्होने जिले के निवासियों को उपहार देते हुए दो नवीन तहसीलो के गठन की घोषणा की। जिसमें कोण्डागांव विकासखण्ड अतंर्गत आने वाले उपतहसील मर्दापाल को पूर्ण तहसील बनाने एवं केशकाल विकासखण्ड अतंर्गत आने वाले धनोरा को भी तहसील बनाने की घोषणा की गई है। इन घोषणाओं से क्षेत्र के लोगो में उत्साह देखा गया। सभी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोण्डागांव को दी गई सौगात हेतु धन्यवाद दिया है।

जिला कार्यालय मे कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

स्वतन्त्रता दिवस पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होने अधिकारियो कर्मचारियों को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है स्वन्त्रता दिवस के महत्व को इस मायने मे भी लिया जाना चाहिए कि हम अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे पूरी लगन और मेहनत से कार्य करें ताकि हमारे द्वारा दी जानी वाली सेवाओं से हर वो व्यक्ति लाभान्वित हो जिसकी उसे जरूरत है। अतः इस पावन अवसर पर प्रत्येक अधिकारी एंव कर्मचारी यह संकल्प अवश्य करें। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर भारत ध्रुव, एसडीएम गौतम पाटिल एंव समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर आड़काछेपड़ा के प्राथमिक शाला के बच्चे भी कलेक्ट्रेट पहंुच ध्वजारोहण में शामिल हुए थे जहां बच्चो द्वारा देशभक्ति गीत भी गाया।

इसे भी पढ़ें
विधायक मोहन मरकाम ने जिले के 56 शिक्षकों को किया सम्मानित