दंतेवाड़ा-जिले-में-उत्साह-और-उमंग-के-साथ-मनाया-गया-स्वतंत्रता-दिवस
दंतेवाड़ा : जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
  • संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और माननीय मुख्यमंत्री का प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वाचन किया
  • कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
  • उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने प्रातः 9 बजे दंतेवाड़ा जिले के शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समारोह जिला मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। ध्वजारोहण पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ाये गये श्री इन्द्रशाह मंडावी ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी व विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा को जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा ने नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले विभागों के अधिकारियों ,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले अदम्य साहस एवं प्रतिबध्दता के साथ कार्य हेतु कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंच और अतिथियों के लिए दो गज की दूरी पर कुर्सियां लगाई गई थी। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये शरीर का तापमान की जाँच के पश्चात ही लोगों को समारोह में प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, छ.ग राज्य औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छविन्द्र कमार्, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, सदस्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती कल्पना सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री सुभाष सुराना, सदस्य जिला पंचायत सुश्री सुलोचना कर्मा, सदस्य जिला पंचायत श्री रामू राम नेताम, श्री अवधेश गौतम, श्री वीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती सुनीता भास्कर, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री धीरेन्द्र सिंह, सहित कलेक्टर श्री दीपक सोनी, डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ श्री संदीप बलगा, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, न्यायिक विभाग से श्री विनोद कुमार देवांगन, श्री कमलेश कुमार जूर्री, श्री राकेश कुमार सोम, श्रीमती रश्मि नेताम, श्री शिवेन्द्र कुमार टेकाम, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर आस्था, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक एवं महिलायें उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री इन्द्रशाह मंडावी ने परिजनों को किया सम्मानित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी के द्वारा जिले के जिला पुलिस के 45 एवं सीआरपीएफ के 06 कुल 51 अधिकारी/कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस जवानों के परिजनों तथा नक्सली हिंसा में मृत आम नागरिकों के परिवारों से भेंट किया। इस दौरान उन्होने इन परिवारों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया व अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने ध्वजारोहण के बाद इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत सहित जिला कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसंपर्क कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय  दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण किया गया। सहायक संचालक दानेश्वरी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री सुनिल तिवारी, सुश्री देविका मरावी, श्री सत्यनारायण नाग, श्री जलंधर गोयल, श्रीमती मुहासी कश्यप, श्री तोपेश्वर सेठिया, श्री शिवलाल नाग, श्री खेमलाल पटेल, सुश्री सविता कराटिया उपस्थित थे।

उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन हेतु कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले 15 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें कलेक्टर राजस्व शाखा से नयाब तहसीलदार श्री सौरभ कश्यप, राजस्व निरीक्षक श्री गौरीशंकर तिवारी, पटवारी श्री डिगेश उसेण्डी, चिकित्सा विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश राय, चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश दीपक, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अशोक पंचभाई, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशंकर मांझी, मेडिकल लैब टेक्नीशियन श्री एमन ठाकुर, आई.डी.एस.पी. डाटा प्रबंधक श्री सुवेन्दु मिस्त्री, वाहन चालक श्री सुदन नाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिन्दनार विशेष पुरस्कार, नगर पालिका परिषद किरन्दुल राजस्व निरीक्षक श्री गौरीशंकर तिवारी, नगर पंचायत गीदम सफाई दरोगा श्री देवीशंकर सैनी, उप पुलिस अधीक्षक एवं डीआरजी-1 सुश्री अंजु कुमारी एवं डीआरजी-1, निरीक्षक श्री संजय खेस प्रभारी नक्सल सेल, उप निरीक्षक श्री रामअवतार पटेल प्रभारी डीआरजी-1, आरक्षक क्र. 541 श्री रविन्द्र गुप्ता तकनीकी शाखा, म. आरक्षक 626 बसंती अट्टामी डीआरजी-2, म.आर. 407 सोनी मरकाम, डीआरजी -4, अधिकारी/कर्मचारियों को मंच स्थल पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं उत्कृष्टा से पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के 125 अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिस विभाग से डीआरजी-1, कर्मचारियों एवं जवानों को प्रशस्ति पत्र अपने कार्यालय में दिये जायेंगे।