गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध खुर्सीपार पुलिस की कार्रवाई
गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध खुर्सीपार पुलिस की कार्रवाई

भिलाई नगर। खुर्सीपार पुलिस ने आज जिंदाबाद अन्नापूर्ण खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की।पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि खुर्सीपार गेट के पास पुराने बदमाश बलदेव सिंह उर्फ गंजू धारदार चाकू लहराकर आने जाने लोगो को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है। तथा किसी को मारने के लिए दुढ रहा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर के निर्देशन पर लगातार क्षेत्र में गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारत्म्य में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस टीम एक्टिव होकर तत्काल एक टीम उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह हमराह गठीत कर खुर्सीपार गेट पहुंचा ।जहां पर बदमाश पुलिस को देखकर और अधिक उग्र होकर चिल्लाने लगा।जिसे बड़ी मशक्कत से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी बलदेव सिंह उर्फ गंजू पिता हरपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी शिवाजी नगर चर्च के पास खुर्सीपार के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 25.27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।

इसी तारतम्य में आज सूचना मिली कि दुर्गा चौक खुर्सीपार मे राजेन्द्र कुमार उर्फ गोलू वर्मा धारदार तलवार लहराकर आने जाने लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है की सूचना पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस की एक टीम उप निरीक्षक शिशुपाल हमराह आरोपी राजेन्द्र कुमार उर्फ गोलू वर्मा पिता रामनारायण वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना खुर्सीपार मछली मार्केट जोन 02 खुर्सीपार को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25.27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।तथा आज ही मुखबीर से सूचना मिली कि कन्या विद्यालय जोन 02 सुभाष मार्केट खुर्सीपार में पुराने बदमाश आकाश शर्मा उर्फ अक्कू धारदार चाकू लहराकर आने जाने लोगो को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है की सूचना पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस की एक टीम उप निरीक्षक सतीश साहू हमराह आरोपी आकाश शर्मा उर्फ अक्कू पिता राजेश शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी सुभाष मार्केट मिनी कापरेटीव के सामने खुर्सीपार को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25.27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, उप निरीक्षक महेन्द्र जय सिंह, उप निरीक्षक सतीश साहू आरक्षक डी0 प्रकाश, आरक्षक राकेश आरक्षक राकेश अन्ना, आरक्षक सुभाष यादव, आरक्षक अमन शर्मा, आरक्षक चंदन सिंह, आरक्षक दीपक सिंह आरक्षक हेमंत साहू की विशेष भूमिका रही। खुर्सीपार पुलिस क्षेत्र की आम जनता से अपील करती है कि ऐसे असमाजिक तत्वो के हरकतो को नजर अंदाज न करते हुए पुलिस को तत्काल सूचना देवे सभी गली मोहल्लों, वार्डो में थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी एवं अधिकारियो का मोबाईल नम्बर बैनर पोस्टर के माध्यम से फ्लैश किया गया है, जिसके माध्यम से सूचना दे सकते है। निगरानी गुण्डा बदमाश व असमाजिक प्रवृत्ति के लोगो पर खुर्सीपार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगा।थाना खुर्सीपार मे पुलिस ने उपरोक्त अपराधियोंके खिलाफ अपराध कमांक 509/2021, 512/2021, 513/2021 के तहत कार्यवाही की है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *