रायपुर :  छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना के कायल हुए संसदीय समिति के सदस्य :  कृषि, पशुधन और स्व-रोजगार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
रायपुर : छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना के कायल हुए संसदीय समिति के सदस्य : कृषि, पशुधन और स्व-रोजगार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ सरकार की आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की फ़िल्म नीति-2021 के निर्माण की अनुमति मिल गई। छत्तीसगढ़ में निर्मित राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त फ़िल्म को प्रोत्साहन अनुदान दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा वर्ष 2021 में घोषित 67 वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के अंतर्गत भूलन द मेज़ को क्षेत्रिय भाषा छत्तीसगढ़ी की श्रणी में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। बैठक में वर्ष 2021 के लिए एक करोड़ रुपये प्रोत्साहन अनुदान फ़िल्म के निर्माता/ निर्देशक को देने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर केन्द्रित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लघु फिल्म एवं वृत्त चित्र के निर्माण का निर्णय लिया गया जिसके तहत 2021-22 में प्रदेश की संस्कृति के 5 विविध आयामों जैसे सिरपुर, बायसन माड़िया, घोटुल, ढोकरा आर्ट तथा बैगा पर केन्द्रित लघु फ़िल्म एवं वृत्त चित्र का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *