bribe
bribe

छत्तीसगढ़ महिला शिक्षिका से पार्टी में बकरा भात मांगना पड़ा महंगा, 24 घंटे के अंदर शिक्षा विभाग का बाबू हुआ निलंबित

महिला शिक्षिका से पार्टी में बकरा भात की मांग करना कसडोल के शिक्षा विभाग के बाबू हरीश पारेश्वर को भारी पड़ गया। आनन-फानन में 24 घंटे के अंदर ही निर्णय लेते हुए आज यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बया में पदस्थ व्याख्याता रीना ठाकुर को बीते 8 माह से वेतन नहीं मिला है

ऐसे संस्था प्रमुख के विरूद्ध प्रशासन द्वारा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए ताकि किसी भी कर्मचारी को इस प्रकार की मानसिक और आर्थिक पीड़ा और अवसाद भविष्य में सहन करना ना पड़े।

जिसके बाद डीडीओ प्राचार्य आर आर जगत और लिपिक हरीश पारेश्वर ने महिला की राह मुश्किल बना दी और उन्हें अलग-अलग कारणों से वेतन देने से इनकार कर रहे थे।

जिस महिला शिक्षिका को 8 माह से वेतन न मिला हो उसकी आर्थिक और मानसिक स्थिति क्या होगी यह आसानी से समझा जा सकता है विनम्र निवेदन ऐसे प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई हो जो जानबूझकर परेशान कर रहे हैं ।

विवेक दुबे

जिला शिक्षा अधिकारी ने लिपिक हरीश पारेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिसके बाद डीडीओ प्राचार्य आर आर जगत और लिपिक हरीश पारेश्वर ने महिला की राह मुश्किल बना दी और उन्हें अलग-अलग कारणों से वेतन देने से इनकार कर रहे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *