जिले के हिन्दू समाज ने धर्मान्तरण के विरोध में निकाली जनाक्रोश रैली
जिले के हिन्दू समाज ने धर्मान्तरण के विरोध में निकाली जनाक्रोश रैली

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में सर्व हिन्दू समाज के नेतृत्व में बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में सभा आयोजित कर धर्मांतरण के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग को लेकर गांधी मैदान से कलेक्टर तक जनाक्रोश रैली निकाला गया।इस रैली में जिले सभी विकास खंड के हिन्दू सनातन धर्म के नागरिको के अलावा राजधानी रायपुर से हिन्दू समाज के सामाजिक नेता,बजरंग दल के प्रदेश संयोजक विश्व हिंदू परिषद के नेता गण शामिल हुए।

मंचासीन अतिथियों द्वारा सनातन धर्म के विचार परंपरा पर उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए संबोधित करते हुए ,,जय जय श्रीराम,,जय जय श्रीराम के नारे से सभा स्थल गूंज उठा । इस कार्यक्रम में युवा,बुजुर्ग,सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित हो कर हिन्दू समाज को आह्वान करते हुए रैली निकलते हुए कलेक्टर पहुच कर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम 6 सूत्री मांगों की ज्ञापन एस डी एम को सौपा गया। ज्ञापन में अन्य धर्म को भूमि आवंटित करने से पहले यह जाँच कि जाये की उस ग्राम क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोग है या नहीं इस बात की पूरी तरह से जाँच करने पर ही भूमि आवंटन , जो व्यक्ति धर्मान्तरित हुए है उनका नाम जिलाधीश के पास धमन्तिरण पंजी में अंकित है की नहीं अन्यथा धर्म परिवर्तन कैसे माना जायेगा,रोहिंग्या एवं बंगलादेशी घुसपैठ पर सरकार को सख्त कदम उठाने एवं इसकी जानकारी होने पर जिला गरियाबंद सहित पुरे देश-प्रदेश से बाहर किये जाने, अन्य धर्म वाले कि जनसंख्या नहीं होने के बाद भी अवैध रूप से धर्मान्तरण के उद्देश्य से बनाये गए भवन या गतिविधि वाले स्थान चिन्हांकित कर नष्ट किये जाने,हिन्दू धर्म छोडकर अन्य धर्म अपनाने वालो को भारतीय संविधान के द्वारा दिए गए जातिगत आरक्षण एवं लाभ से पूर्णत विमुख करने और हिन्दूओ की आस्था को ठेस पहुचाने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए एफ़ आई आर दर्ज करने की मांग पत्र सौपा गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *