कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना का किया औचक निरीक्षण

धमतरी । प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा समय-समय पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों सहित अस्पताल, स्कूल इत्यादि का औचक निरीक्षण करते रहते हैं। आज इसी कड़ी में कलेक्टर श्री एल्मा ने स्थानीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वे सुबह नौ बजे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान  स्कूल में साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक निर्देश प्राचार्य को दिए। साथ ही यहां 15 लाख 26 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश मौके पर मौजूद कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग को दिए। इसके बाद कलेक्टर सुबह ठीक 9.30 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर, सबसे पहले ओपीडी का मुआयना किया।

यहां डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए उन्हें समय पर उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने पंजीयन कक्ष का जायजा लिया। पंजीयन के लिए लोगों की सुविधा के मद्देनजर कलेक्टर ने पंजीयन काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने कक्ष क्रमांक 06 को कक्ष क्रमांक 13 में शिफ्ट करने और कक्ष क्रमांक 13 को कक्ष क्रमांक 19 में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि वर्तमान में कक्ष क्रमांक छः में आपातकालीन सेवा के डॉक्टर्स बैठते हैं, जिसे पंजीयन कक्ष बनाया जाएगा। इसी तरह कक्ष क्रमांक 13 में आपातकालीन सेवा के डॉक्टर्स बैठेंगे और कक्ष क्रमांक 19 में ऑफिस और बेड लगाया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर ने पैथोलॉजी लैब और ब्लड बैंक सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने रसोई कक्ष में आवश्यक सुधार करने और निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.यू.एल.कौशिक, आवासीय चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल सलाहकार और कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग मौजूद रहे।
                                 

इसे भी पढ़ें
धमतरी : जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेज़ी लाने कलेक्टर : श्री एल्मा ने दिए निर्देश