धर्मांतरण के खिलाफ हिन्दू युवा मंच ने निकाला आक्रोश मार्च
धर्मांतरण के खिलाफ हिन्दू युवा मंच ने निकाला आक्रोश मार्च

दुर्ग। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जारी धर्मान्तरण के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में हिन्दू युवा मंच द्वारा आज प्रदर्शन किया गया। हिन्दू युवा मंच का आरोप है कि पुलिस में शिकायत किए जाने के बावजूद संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई। जिसके विरोध स्वरूप हिन्दू युवा मंच ने आज कलेक्टोरेट परिसर का घेराव कर जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। अग्रेसन चौक से हजारों की संख्या में हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता पैदल मार्च कर पटेल चौक पहुचे। मंच के जिला योजना समिति के सदस्य अरुण सिंह ने बताया कि धर्मांतरण के विरोध में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है।

धर्मांतरण के मामले तेजी से बढऩे लगे है। हिन्दू युवा मंच के कार्यक्रम प्रभारी मंगल सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ईसाई मशीनरी द्वारा हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराए जाने की शिकायत हिन्दू युवा मंच को विगत दिनों से मिल रही थी। जिस पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई महज प्रभावित पक्षों तक सीमित थी। वहीं पीडितों के बयान भी दबाव पूर्वक बदले गए धर्मान्तरण के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर आज हिन्दू युवा मंच द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार नायर, प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू, प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, सुनील वाहने, राजा देवांगन, अमित पुरोहित, दीपक राजपूत, हितेंद्र राजपूत, राकेश तिवारी, राहुल जैन, सुरेश साहू, गोपाल यादव, हरि गजबेडा, राज देवकर, अमिताभ वर्मा, उमेश साहू, निशांत ठाकुर, दिनेश मिश्रा, अर्पित बरनवाल, गजेंद्र साहू, राज गुप्ता, बलराम पांडेय, नीरज देवांगन, बंटी पारिकर, शिवांश वैष्णव, राज वैष्णव, शिबु सोनी, सुशील असाटी, शिवम मिश्रा, महेश मुजारे, राजू यादव, शीतल सागरवंशी, गणेश साहू, सागर ताम्रकार, शेखर चक्रधारी, टिंकू निषाद,भास्कर राव, विनय साहू, किशोर धीवर, तोषन, भोला आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी शुभम शहारे ने दी।

इसे भी पढ़ें
बाबा गुरु घासीदास के दिखाए मार्ग पर चलकर प्रदेश तरक्की के सोपान चढ़ेगा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *