नक्सलियों ने किया 5 लोगों का अपहरण
नक्सलियों ने किया 5 लोगों का अपहरण

जगदलपुर । सुकमा जिले में नक्सलियों ने 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। ये सभी ग्रामीण जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके बटेर गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने शुक्रवार को चार और शनिवार को एक ग्रामीण को अगवा किया है। सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने भी नक्सलियों से अपील की है कि वे सभी ग्रामीणों को छोड़ दें। इधर सुकमा के SP सुनील शर्मा ने भी इस मामले की पुष्टि की है। SP ने कहा कि सुकमा जिले में लगातार विकास हो रहा है। गांव-गांव में सुरक्षा बलों का कैंप खुल रहा है जिससे अंदरूनी इलाकों में भी सड़क और बिजली पहुंच रही है।

नक्सली इन विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं। नक्सली विकास कार्यों को रुकवाना चाहते हैं। ग्रामीण नक्सलियों की बात नहीं मान रहे इसलिए उन्हें अब अगवा कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस युवती को अगवा किया गया है वो गांव के बाहर जा कर पढ़ाई करना चाहती थी। फिलहाल ग्रामीणों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। सुकमा पुलिस जिले में ‘पूना नर्कोम’ यानी ‘नई सुबह’ अभियान चला रही है। इस अभियान से प्रभावित होकर सुकमा पुलिस के सामने अब तक 170 से ज्यादा माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनके आत्मसमर्पण करने से पुलिस को काफी फायदा मिला है। सरेंडर करने वालों में कई कमांडर स्तर के भी हैं। इस अभियान से अब नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *