पुलिस ने 17 गुम मोबाइल को ढूंढ़कर लौटाया
पुलिस ने 17 गुम मोबाइल को ढूंढ़कर लौटाया

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर 17 गुम मोबाइल को वापस कर लोगो को दिये तोहफा। जिले में लगातार मोबाइल गुमने की सूचना प्राप्त होने पर सायबर सेल गरियाबंद सतीश यादव एवं टीम को निर्देश कर गुम मोबाइल की लोकेशन लेकर गुमे हुये 17 गुम मोबाइल को प्राप्त कर किया गया, जो सायबर सेल की मद्द से 17 गुम मोबाइल लोगों को वापस किया गया।
मोबाइल मिलने की सुखी में लोगों के द्वारा मिठाई बांटे।

गुम मोबाइल प्राप्तकर्ता गोरे लाल सिन्हा ग्राम कोपरा,जीवन साहू मिश्रा कालोनी गरियाबंद,शैलेन्द्र कुमार साहू ग्राम लोहरसी, रोहित कुमार ग्राम जोबा,सिया राम सिन्हा ग्राम सोरीद खुर्द, ओमप्रकाश दीवान ग्राम घटकर्रा, दिलीप चंद्राकर गरियाबंद, लालजी भारती ग्राम धमनी,अनिल यादव गरियाबंद, ऋषिकेश भोई ग्राम आमदी गरियाबंद, शिव कुमार साहू ग्राम सहसपुर, ज्योति सिंह राजपूत फारेस्ट कॉलोनी गरियाबंद, चुमेश ध्रुव गरियाबंद,नोहर राम ध्रुव ग्राम पाण्डुका, पोखराज साहू गरियाबंद, चंद्रभान चौहान गरियाबंद,कमलनरायण दीवान गरियाबंद को गुम मोबाइल वापस किया गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को दी बधाई। उन्होने कहा की मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर बहुत तकलिफ होती है। इस लिए अपने मोबाइल को सही रूप से सहेज कर सुरक्षित रखे। गरियाबंद सायबर सेल की मद्द से इस प्रकारी की कार्यवाही जिले में चालू रहेगा। किसी भी व्यक्ति की मोबाइल गुम एवं चोरी होने की सूचना स्थानी पुलिस को जरूर दे। गरियाबंद पुलिस द्वारा मोबाइल को ढूंढऩे का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
92.76 किलोमीटर लम्बाई के नाला एवं उनके सहायक नालों का उपचार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *