कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शनिवार सुबह-सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में नायब तहसीलदार और उनके दो दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे अपने दो दोस्तों के साथ सुबह घूमने के लिए धवाईपानी गए थे। वापस आते वक्त बोलेरो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना नेशनल हाईवे क्रमांक 30 की है। दुर्घटना रायपुर जबलपुर मार्ग पर स्थित चिल्फी के ग्राम पगवाही के पास की बताई जा रही है। ट्रक आरजे 11 जीबी 2212 और शासकीय वाहन बोलेरो सीजी 02 जी 6666 की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई। मृत नायब तहसीलदार का नाम सतीश कृषाण है, वे बोड़ला में पदस्थ थे। करीब एक घंटे तक शव वाहन में ही फंसा रहा। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ें
रायपुर : लघु वनोपज बनी वनवासियों की ताकत: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल : मुख्यमंत्री ने कबीरधाम और गरियाबंद जिले को 582 करोड़ रूपए की लागत के 1270 विकास और निर्माण कार्यों की दी सौगात

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *