वर्ष 2022 के शासकीय डायरी एवं कैलेण्डर में राजकीय गीत को मिलेगा प्रमुख स्थान
वर्ष 2022 के शासकीय डायरी एवं कैलेण्डर में राजकीय गीत को मिलेगा प्रमुख स्थान

रायपुर । मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में यहां मंत्रालय महानदी भवन में वर्ष 2022 के लिए शासकीय डायरी एवं कैलेण्डर के मुद्रण के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में शासकीय डायरी और कैलेण्डर के लिए प्रकाशन सामग्री के रूप में राज्य की संस्कृति, समृद्धशाली इतिहास, राज्य के गौरव, ग्रामीण आजीविका में बढ़ोत्तरी के कार्यों सहित विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े छायाचित्रों का चयन किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस हेतु जरूरी प्रकाशन सामग्री का निर्धारण 30 नवम्बर तक करने और उसका प्रस्तुतिकरण करने के निर्देश दिए है।

इस बार शासकीय डायरी डिजिटल टेलीफोन डायरेक्टरी के रूप में उपलब्ध होंगी। इसमें राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान के साथ छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत का समावेश किया जाएगा। उन्होंने कैलेण्डर एवं सीट कैलेण्डर के प्रकाशन में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए है। बैठक में सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.डी.सिंह, सचिव संस्कृति श्री अन्बलगन पी., सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री एन.एन. एक्का, संयुक्त सचिव जनसम्पर्क विभाग श्री उमेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *