cg25-7, विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित
cg25-7, विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी में छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित

बालोद। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन मे आज विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डी के बाजार स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विकासखंड डौण्डी के ग्राम मरारटोला के श्री लक्ष्मण, ग्राम सुरडोंगर के श्रीमती नेमबती, ग्राम बेलरगोंदी के श्री घासीराम ने भी छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।

छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, जन-जन तक पहुंचती जन स्वास्थ्य योजना, बिजली बिल हाफ योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। छायाचित्र प्रदर्शनी में आमजनों को शासन की मासिक पत्रिका जनमन, आदिवासी हित में सबसे आगे, ऐतिहासिक जीत को सलाम सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी वाली ब्रोसर व पुस्तिका आदि का निःशुल्क वितरण किया गया।

इसे भी पढ़ें
किसानों से पैरादान की अपील

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *