शराब दुकान के गार्ड की हत्या: दुकान के अंदर मिली लाश
शराब दुकान के गार्ड की हत्या: दुकान के अंदर मिली लाश

जांजगीर । छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में शराब दुकान के गार्ड की हत्या कर दी गई है। उसका शव मंगलवार सुबह दुकान के अंदर की पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि वारदात को सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया है। घटना के विरोध में गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुलमुला में चक्काजाम कर दिया है, जिसके कारण पिछले 3 घंटे से जांजगीर-बिलासपुर रोड बंद है। मामला मुलमुला थाना के नरियरा गांव का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, महेश्वर शांडिल्य(42) ग्राम छयडोलिया का निवासी था। वह नरियरा गांव में शराब दुकान में गार्ड की नौकरी करता था। सोमवार रात को भी वह ड्यूटी के लिए दुकान आया था। इसी बीच देर रात ही किसी ने उसकी हत्या कर दी। जब दुकान के कर्मचारी सुबह दुकान पहुंचे, तो अंदर गार्ड का शव पड़ा था। कर्मचारियों ने देखा कि महेश्वर का शव दुकान के अंदर बेड पर पड़ा हुआ है। उसके चेहरा को तकिए से दबाया गया था। आस-पास काफी खून फैला हुआ था। शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। कर्मचारियों ने इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी। परिजनों को भी बताया गया।

यह खबर सुनते ही छयडोलिया के लोग काफी नाराज हो गए। वह सभी सुबह करीब 10 बजे ही मुलमुला के त्रिमूर्ती चौके के पास पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है बार-बार इस इलाके में इस तरह की घटना हो रही है और पुलिस ध्यान नहीं देती। चक्काजाम की वजह से जांजगीर-बिलासपुर मार्ग और मुलमुला-शिवरीनारायण रोड बंद है। पुलिस की टीम ग्रामीणों को समझाने में लगी है। इधर, अभी यह नहीं पता चल सका है कि वारदात को किसने अंजाम दिया है। पुलिस की टीम मौके पर है। शराब दुकान को सील कर दिया गया है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। एसपी और पुलिस के सीनियर अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच रहे हैं। वहीं यह भी पता चला है कि महेश्वर सोमवार रात को नरियरा में संचालित मोटू ढाबा में खाना खाने गया था। उसी दौरान उसका किसी से विवाद हुआ था। पुलिस इस मामले में अब अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *