VIP रोड में बैंड-बाजा-बारात बैन, सड़क पर बारात निकाली तो होगी FIR: पुलिस
VIP रोड में बैंड-बाजा-बारात बैन, सड़क पर बारात निकाली तो होगी FIR: पुलिस

रायपुर । VIP रोड में बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने एक नया फरमान जारी किया है। शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम VIP रोड पर लगते हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस नए सिरे से काम करने जा रही है। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने VIP रोड में बारात को बैन कर दिया है। इसे लेकर ट्रैफिक डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने इस सड़क पर संचालित तमाम रेस्टोरेंट, होटल और मैरिज हॉल के संचालकों की एक बैठक ली।

इस बैठक में पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी सूरत में VIP रोड पर बारात निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। यदि किसी मैरिज हॉल में शादी का कोई फंक्शन होता है तो पुलिस को 3 दिन पहले इसकी खबर देनी होगी। तेलीबांधा के होटल क्लार्क इन में ये बैठक खुद ट्रैफिक DSP सतीश कुमार ठाकुर ने ली। सभी मैनेजर्स को ट्रैफिक व्यवस्था खराब न हो, इसे ध्यान में रखकर ही कोई इवेंट करने की हिदायत दी गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *