शहर के विकास के लिए 23 लाख के निर्माणाधीन कार्यों का भूमिपूजन
शहर के विकास के लिए 23 लाख के निर्माणाधीन कार्यों का भूमिपूजन

चिरमिरी। मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, निगम सभापति गायत्री बिरहा व एमआईसी, पार्षद, व एल्डरमैन की उपस्थिति में मंगलवार को सरगुज़ा विकास प्राधिकरण मद एवं 14 वे वित्त आयोग से 24.50 लाख के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गोदरीपारा आज़ादनगर सुलोचना स्कूल व बाउंड्रीवाल व सांस्कृतिक मंच 5.00 लाख, वार्ड क्रमांक 20 टीना दफाई छोटाबाज़ार में सामुदायिक भवन 10.00 लाख, इसी प्रकार 14 वे वित्त आयोग से वार्ड क्रमांक 03 पोंडी में आर.सी.सी.नाला लागत 8.41 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हमारी सरकार नगरीय निकायों के पूर्ण रूप से विकास के लिए कृत संकल्पित है तथा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया की मंशा अनुरूप विकास कार्यो के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां पूरे देश मे कोविड-19 संक्रमण काल मे पूरे देश मे विकास कार्य बंद होने की स्थिति में है वही छत्तीसगढ़ में हम लगातार कार्य कर रहे है।

इसे भी पढ़ें  स्वतंत्रता सेनानी के परिवार का संघर्ष: न्याय के लिए आमरण अनशन का ऐलान

नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि गढ़बो नवा चिरमिरी की अवधारणा के अनुसार लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसमें हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगर प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान नगरनिगम के एमआईसी ओम प्रकाश कश्यप, रज़्ज़ाक खान, सोहन खटीक, संदीप सोनवानी, एल्डरमैन शिवराम प्रधान, पार्षद सन्नी चौहथा, मुकेश, सुनील, समीर गौड़, प्रताप चौहान, रामदेव मिंज, अजय बघेल, निर्मला बंजारे, गायत्री रावल, पूर्व पार्षद साबिर खान, युवा नेता राजेन्द्र गुप्ता,व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ शहर की आमजन मानस मौजूद रहे सभी ने इन सौगातों को बधाई के साथ आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें  आईटीआई मनेन्द्रगढ़ एवं जनकपुर में 23 एवं 25 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *