संविदा लेखापाल स्व. प्रीति पटेल के परिजनों को अनुकंपा अनुदान राशि प्रदाय की गई
संविदा लेखापाल स्व. प्रीति पटेल के परिजनों को अनुकंपा अनुदान राशि प्रदाय की गई

रायगढ़ । सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कार्यरत संविदा लेखापाल प्रीति पटेल का 29 सितम्बर को आकस्मिक निधन हो गया था। श्रीमती प्रीति पटेल सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संविदा कर्मचारी के रूप में लेखापाल के पद पर पदस्थ थीं। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के संविदा कर्मचारी होने के अनुसार ऐसे संविदा कर्मचारी जिन्होंने संविदा कर्मचारी के रूप में अपनी 2 साल की सेवा पूर्ण कर ली हो, उन्हें एक मुश्त अनुकंपा अनुदान राशि रुपये एक लाख प्रदाय किए जाने का प्रावधान है।

इसी प्रावधान के जिसके तहत डीईओ श्री आर.पी.आदित्य व डीएमसी श्री रमेश देवांगन के द्वारा दिवंगत संविदा कर्मचारी स्वर्गीय प्रीति पटेल के पति श्री आमोद पटेल को एक लाख रुपये का चेक प्रदाय कर शोकाकुल परिवार को इस दु:खद घड़ी में सांत्वना प्रदाय की गई। उक्त एक लाख रुपये राशि का धनादेश डीईओ श्री आर.पी.आदित्य व डीएमसी श्री रमेश देवांगन द्वारा दिवंगत प्रीति पटेल के गृह ग्राम सहसपुरी जाकर प्रदाय की गई। प्रीति पटेल एक मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं तथा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षकों को अपने विद्यालय के एक सदस्य को खोने का काफी दुख है, जिस पर उन्होंने दिवंगत की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *