आशा द होप की महिलाओं ने मरीज के परिजनों को नाश्ता करा बटोरी दुआएं
आशा द होप की महिलाओं ने मरीज के परिजनों को नाश्ता करा बटोरी दुआएं

सूरजपुर । जीवन रेखा एक्सप्रेस में दानदाताओं में महिला संगठन भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं संगठन में आमतौर पर सूरजपुर में बहुत हैं पर अपना योगदान देने जीवन रेखा में नित्य प्रतिदिन पहुंच रहे हैं, आमतौर पर दूसरों की मदद करना जीवन का सबसे बड़ा सुख है, इसलिए लाइफ लाइन शिविर में दूरदराज से आए गरीब तबके के सहित जिला संभाग एवं अन्यत्र राज्य के लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं। जिसमें लोगों की मदद करने वाले संगठनों की होड़ लगी है। सब अपने-अपने माध्यम से इस शिविर में गरीबों की मदद कर दुआएं बटोरने में लगे हैं। हर कोई छोटा हो या बड़ा अपने तरीके से दान सेवाएं देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। यह शिविर में देखने को यह भी मिला कि घरेलू महिला भी यहां सेवाएं दी। इसी कड़ी में आज आशा द होप कि महिलाएं 1 दिन का नाश्ता करा कर दुआएं बटोरी।

हर दिन किसी न किसी संगठन के माध्यम से नाश्ता, खाना, रात्रि भोजन करा रहे हैं, और इतना ही नहीं घरेलू महिलाएं यहां अपना श्रमदान कर भी सेवाएं दे रही हैं। आज आशा द होप की महिलाएं सुबह का नाश्ता मरीज के परिजनों को कराया जिसमें मुख्य रुप से मीना, राजेंद्र हेमलता गुप्ता, सीमा गर्ग रेखा यादव, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मगु ठाकुर, गीता सोनी, अमिता गुप्ता, संतोष यादव, अरुणा शर्मा, कविता पांडे, गीता उपाध्याय सहयोग राशि के साथ ही अपना श्रमदान किया। इसी प्रकार महिलाओं द्वारा नवरात्रि के 9 दिन उपवास रखकर भगवती के सेवा के साथ-साथ आज भंडारे की जो परंपरा है, उसी कड़ी में यहां दूर-दराज से आये मरीज व उनके परिजनों को नाश्ता कराने में अपना योगदान दिया ।

इसे भी पढ़ें
मंत्री श्री अमरजीत भगत ने लाइफ लाइन शिविर पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना