‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटन्र्स’ के बाद सिंघम-3 की तैयारियों की खबरें आ रही हैं, लेकिन इसमें अब अजय देवगन नजर नहीं आएंगे, ऐसी खबरें भी हैं। अब ये तो वक्त बताएगा कि आखिर क्या होता है, लेकिन बताया जा रहा है कि अब सिंघम 3 में उनकी जगह टॉलीवुड के विलेन ठाकुर अनूप सिंह लेने जा रहे हैं. कई टीवी सीरियल्स जैसे महाभारत और टॉलीवुड की फिल्में करने के बाद ठाकुर अनूप सिंह फिल्म सिंघम 3 से अपना में काम करेंगे. बता दें कि तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम 3’ में एक्टर सूर्या के ऑपोजिट ठाकुर अनूप सिंह ने बतौर विलेन लीड रोल निभाया था। ठाकुर अनूप सिंह ने साउथ की जितनी भी फिल्में की हैं उनमें सिर्फ विलेन के ही किरदार निभाए हैं।

इसे भी पढ़ें  गुरमत ज्ञान मिशन से जुड़ी रसमीत कौर, "गुरसिख प्यारा" शो में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा!

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *