विहान योजना से बसंती को मिली सफलता
विहान योजना से बसंती को मिली सफलता

सूरजपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विहान योजना अंतर्गत विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत परसपुर की पूजा महिला स्वयं सहायता समूह की महिला श्रीमती बसंती राजवाड़े ने आज समाज के लिए एक मिसाल बन कर सामने आई पहले इनको, इनके पति ने छोड़ दिया इनकी 3 बेटियों को पालना इनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा था साथी इनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी थी तब इन्हें साथ मिला विहान योजना का इस योजना की मदद से बसंती ने सफलता की एक नई ऊंचाई को छुआ मनिहारी दुकान कपड़ा दुकान संचालन के साथ-साथ मिनी राइस मिल तेल मिल का संचालन भी खुद करती हैं

सभी कार्य विहान के सहयोग से मिली आर्थिक मदद से कर रही है इनकी तीन बेटियां प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही हैं बसंती ने खुद स्कूटी खरीदा है इनकी तरक्की को देखकर इनके पति ने जो इन्हें छोड़ चुके थे वापस आ गए आज बसंती के सफलता के चर्चे पूरे विकासखंड में है इनको देखकर महिलाएं खुद आकर आकर इस योजना से जुड़ रही हैं

इसे भी पढ़ें
आजादी का अमृत महोत्सव : सूरजपुर में फ्रीडम रन का आयोजन