corona-1, हर घर दस्तक…
corona-1, हर घर दस्तक…

बेमेतरा। विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण के आंकड़ों को देखते हुए जिले में कोविड-19 के प्रकरण बढ़ने की आशंका बनी हुई है, कोविड-19 के बचाव के लिए केवल टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष, ने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण सत्रों को ’’हर घर दस्तक अभियान’’ के तहत दस्तक टीम गठित करके घर-घर जाकर पात्र हितग्राही 18 से अधिक आयु वर्ग के नागरिको को टीकाकरण किया जा रहा है।

जिले में गठित दस्तक टीम में स्वास्थ्य विभाग की मैदानी कार्यकर्ता ए.एन.एम., के साथ पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं कोटवार का संयुक्त टीम बनाकर दस्तक टीम घर घर जाकर सर्वे करते हुए पात्र हितग्राहीयों को टीकाकृत करेगें प्रति दिवस दस्तक टीम के द्वारा योजना अनुसार ग्रामों में जाकर पात्र हितग्राहीयों का सर्वे करके चिन्हांकित करते हुए उन्हे टीकाकृत किया किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के निर्देशन में जिला स्तर से सभी सेक्टर के लिए जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करके दस्तक टीम का निरीक्षण करने हेतु आदेशित किया गया है।

इस हेतु कलेक्टर द्वारा सर्व विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा गया कि शासन की महत्वपूर्ण अभियान ’’हर घर दस्तक अभियान’’ को सफल बनाने के लिए दिए गए दायित्वों का पालन करें इसके साथ ही सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति अपना टीकाकरण अत्यंत आवश्यक रूप से करावें एवं परिवार के सदस्यों एवं बच्चों को सुरक्षित रखने में अपनी अमूल्य जिम्मेदारी को पूर्ण करें, आपके गांव में आने वाले दस्तक टीम का हर संभव मदद करें एवं सहयोग दें ’’हर घर दस्तक अभियान’’ को सफल बनाते हुए अपने गांव व जिले को कोरोना जैसे महामारी के रोकथाम व बचाव करने में योगदान दें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *