100 और 800 मीटर दौड़ में बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा
100 और 800 मीटर दौड़ में बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा

रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयांे की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीडा, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच संभागों के 24 जिलों के कुल 1413 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। आज बालक और बालिका वर्ग की 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ में बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बॉलीवाल बालिका 14 वर्ष के वर्ग में बिलासपुर संभाग और बालक वर्ग में बस्तर संभाग विजेता रहे।

क्रीडा प्रतियोगिता में आज 100 मीटर दौड़ बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में बस्तर संभाग के श्री सुखदेव ने प्रथम, बिलासपुर संभाग अनिल कुमार श्याम ने द्वितीय और सरगुजा संभाग के प्रियंश लकड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालक आयु वर्ग 19 में बस्तर संभाग के श्री गुडी दिलीप ने प्रथम, सरगुजा संभाग के तेजपाल ने द्वितीय और बिलासपुर संभाग के धीरज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बालिका आयु वर्ग 14 में बिलासपुर संभाग की अंजली ने प्रथम, बस्तर संभाग की कविता ने द्वितीय, सरगुजा संभाग की अश्वनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका आयु वर्ग 19 में बस्तर संभाग की जगबती ने प्रथम, बिलासपुर संभाग की प्राची धु्रव ने द्वितीय और सरगुजा संभाग की कांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार 800 मीटर दौड़ में बालक आयु वर्ग 14 में बस्तर संभाग के पीलू कवासी ने प्रथम, बिलासपुर संभाग के रामिष्ट कंवर ने द्वितीय, सरगुजा संभाग के सिंकदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक आयु वर्ग 19 में बस्तर संभाग के अर्जुन कोवाची ने प्रथम, बिलासपुर संभाग के हेमसागर ने द्वितीय, सरगुजा संभाग के रवि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका आयु वर्ग 14 के 800 मीटर दौड़ में सरगुजा संभाग की प्रियांजली टोप्पो ने प्रथम, बस्तर संभाग की सोनादई कश्यप ने द्वितीय और बिलासपुर संभाग की एकता सरोटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका आयु वर्ग 19 में बस्तर संभाग की उमा भारती नेताम ने प्रथम, सरगुजा संभाग की रविना कुजुर ने द्वितीय, बिलासपुर संभाग की जुमना पेन्दो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *