50 लाख रुपए के इनामी नक्सली अक्की राजू की मौत
50 लाख रुपए के इनामी नक्सली अक्की राजू की मौत

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर अक्की राजू की मौत की खबर आ रही है। हालांकि अक्की राजू के मौत की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, वह पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। उस पर 50 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। फिलहाल पुलिस भी अक्की के मौत होने के बारे में पता करवाने में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, दक्षिण बस्तर यानी दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीनों जिले के सरहदी इलाके में नक्सली नेता अक्की राजू ने दम तोड़ा है। साथ ही अक्की के अलावा 2 और नक्सलियों के बड़े नेताओं की भी मौत हुई है।

फिलहाल ये दोनों कितने बड़े लीडर हैं और इनका नाम व पद क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। इतना जरूर बताया जा रहा है कि, एक दिन में ही नक्सलियों को 3 बड़े झटके लगे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नक्सली नेताओं की कोरोना से मौत हुई है। जिनमें 10 जून को नक्सली कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा, 21 जून को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर व 40 लाख रुपए का इनामी हरिभूषण व 22 जून को महिला नक्सली भारतक्का की मौत हुई है। साथ ही 15 लाख रुपए के इनामी नक्सली विनोद ने भी बीमारी के चलते दम तोड़ा है। इसके अलावा देवे, रूपी, गंगा,सुदरु, मुन्नी, रीना सहित अन्य नक्सलियों की भी मौत हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *