note-1, किसानों को केसीसी से 62 करोड़ 82 लाख रूपए का ऋण वितरित
note-1, किसानों को केसीसी से 62 करोड़ 82 लाख रूपए का ऋण वितरित

उत्तर बस्तर कांकेर । ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीन कृषि मजदूर को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराकर इन परिवारों के आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत् कांकेर जिला प्रशासन द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें 07 हजार 381 परिवारों के आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। योजना में किये गये प्रावधान के तहत् इन परिवारों के मुखिया को हर साल 06 हजार रूपये अनुदान सहायता राशि प्रदान की जायेगी। अंतागढ़ तहसील में 521 भूमिहीन परिवार, कांकेर तहसील में 1268, चारामा तहसील में 1391, दुर्गूकोंदल तहसील में 483, नरहरपुर तहसील में 1091, पखांजूर तहसील में 1471 और भानुप्रतापपुर तहसील में 1156 भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : सड़कों एवं पुलियों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए : मुख्य सचिव श्री जैन