WhatsApp Group

19 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त
19 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त

रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिन पर स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक निर्वाचन संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारी, भारतीय वन सेवा के 7 अधिकारी और छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के 5 अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया गया है। निर्वाचन भवन में आयोजित ब्रीफिंग में निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने बताया कि सभी प्रेक्षकों को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पहले संबंधित निकाय में उपस्थिति देनी होगी।

निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पर रखेंगे पैनी नज़र

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सभी सामान्य प्रेक्षक संबंधित निकायों में निर्वाचन प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखेंगे और समय-समय पर अपनी रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करेंगे, जिसे वे स्वयं देखेंगे। आदर्श आचरण संहिता का अनुपालन, नाम निर्देशन पत्रों की जांच, प्रतीक आवंटन, कार्मिकों की नियुक्ति व प्रशिक्षण मतपत्र व मतदान सामग्री की व्यवस्था व वितरण ,मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतगणना आदि के इंतजाम पर निगरानी रखेंगे।

निर्वाचन आयुक्त ने ब्रीफिंग में प्रेक्षकों के दायित्वों के बारे में जानकारी दी। प्रेक्षक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें और सुझाव सुन सकते हैं। मतदान दलों का रेंडमाइजेशन भी प्रेक्षक के समक्ष किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें  Raipur : Under these challenging times of COVID-19 pandemic, it is important to create public awareness towards vaccination and COVID-appropriate behavior- Mr. Taran Prakash Sinha, Commissioner Public Relations

समय-समय पर मतदान केंद्रों की जाँच भी करेंगे।आयोग के सचिव श्री रिमिजुइस एक्का ने ब्रीफिंग में बताया कि सामान्य प्रेक्षक संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निगाह रखने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी से संपत्ति विरूपण की जानकारी एवं व्यय प्रेक्षकों से भी रिपोर्ट प्राप्त करेंगे। निर्वाचन भवन में आयोजित ब्रीफिंग में उप सचिव डॉ. संतोष कुमार देवांगन ने प्रेक्षकों के दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल ने ऑनलाइन नॉमिनेशन के बारे में जानकारी दी।

गौरतलब है कि श्री ईमिल लकड़ा सचिव, लोक आयोग को नगरपालिक निगम भिलाई, श्री राजेश सुकुमार टोप्पो सचिव, राजस्व मंडल को नगरपालिक निगम रिसाली एवं नगर पंचायत उतई, श्री पी. दयानंद, संचालक, समाज कल्याण को नगर पंचायत मारो, नगर पंचायत देवकर (वार्ड क्र. 7), नगरपालिका परिषद् थानखम्हरिया (वार्ड क्र. 11) एवं नगरपालिका परिषद् बेमेतरा (वार्ड क्रमांक 5 एवं 11), श्री जनक प्रसाद पाठक विशेष सचिव, राजस्व को नगर पंचायत नरहरपुर और नगर पंचायत भानुप्रतापपुर (वार्ड क्र. 9), श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी,नियंत्रक, नाप-तौल एवं संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी को नगरपालिक बीरगांव एवं नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा, श्री अवनीश कुमार शरण संचालक तकनीकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास अभिकरण को नगरपालिक निगम भिलाई चरौदा एवं नगरपालिका परिषद् जामुल, श्री सत्यनारायण राठौर पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं तथा मिशन एवं संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का अतिरिक्त प्रभार को नगरपालिका परिषद् खैरागढ एवं नगरपालिक निगम राजनांदगांव (वार्ड क्र. 17) का सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें  दिव्यांगजनों के कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

इसी प्रकार श्री कौशलेन्द्र कुमार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को नगर पालिका परिषद् सारंगढ़ एवं नगरपालिक निगम रायगढ़ (वार्ड क्रमांक 25 एवं 9), श्री के. माचियोवन संरक्षक, हाथी रिजर्व सरगुजा को नगर पंचायत प्रेमनगर, सूरजपुर, श्री सुरेश प्रसाद पैकरा वन संरक्षक, कार्य आयोजन को नगर पंचायत कोंटा, श्री भानुप्रताप सिंह वन संरक्षक को नगर पंचायत भैरमगढ़, श्री एस.एस. कंवर कार्यकारी संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम को नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर, श्री जितेन्द्र कुर्रे संयुक्त कलेक्टर, जिला कार्यालय नारायणपुर नगर पालिका परिषद् कोण्डागांव (वार्ड क्रमांक 12), श्री प्रणव सिंह संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को नगर पंचायत कुरूद (वार्ड क्र. 1), नगर पंचायत मगरलोड (वार्ड क्रमांक 11), नगर पंचायत आमदी (वार्ड क्र. 14) धमतरी, श्री चन्द्रकांत कौशिक संयुक्त कलेक्टर, धमतरी को नगर पंचायत बसना (वार्ड क्र. 9) महासमुंद, श्री दिनेश कुमार नागसंयुक्त कलेक्टर, जिला कार्यालय बस्तर को नगर पालिका परिषद् बड़े बचेली (वार्ड क्र. 8), श्री भास्कर सिंह मरकाम संयुक्त कलेक्टर, जांजगीर-चांपा को नगर पालिक निगम बिलासपुर (वार्ड क्र. 29) श्री अभय श्रीवास्तव मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर, इंद्रावती टाइगर रिजर्व, जगदलपुर को नगर पंचायत भोपालपट्टनम और श्री एस. जगदीश मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एवं क्षेत्र निदेशक, अचानकमार टाइगर रिजर्व, बिलासपुर को नगरपालिका परिषद् शिवपुरचरचा औरकोरिया (वार्ड क्र. 9) का जनरल ऑब्ज़र्वर बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ की तीन योजनाओं को मिली राष्ट्रीय स्तर में पहचान

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *