बिलासपुर. जिले की पुलिसिंग को मजबूत बनाने के लिए पुलिस विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है। एसपी रजनेश सिंह ने सात निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस बदलाव में सिविल लाइन, सिरगिट्टी और सरकंडा थानों के प्रभारी भी शामिल हैं।
- सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार यादव को यातायात विभाग में भेजा गया है।
- सिरगिट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे को सामरी थाना का प्रभारी बनाया गया है।
- सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक महेश साहू को सिविल लाइन थाना का प्रभारी बनाया गया है।
- यातायात विभाग से निरीक्षक अमित दुबे को सिरगिट्टी थाना का प्रभारी बनाया गया है।
- सामरी थाना प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र जायसवाल को सरकंडा थाना भेजा गया है।
- सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यदुनाथ चंद्रा को सिटी कोतवाली में ही रखा गया है।
- आरएफओ शाखा में तैनात निरीक्षक रविंद्र कुमार को सीआरपीएफ बिलासपुर भेजा गया है।
ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।