रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) अशोक वर्मा ने अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति ले ली।
कर्मचारी संघ का सम्मान
छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 के महासचिव आर सी चेट्टी ने प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला और संगठन प्रतिनिधियों के साथ अशोक वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।
अशोक वर्मा के कार्यकाल में कर्मचारी हित
आर सी चेट्टी ने बताया कि अशोक वर्मा के कार्यकाल में कर्मचारी हित में अनेकों कार्य हुए। कर्मचारियों, पेंशनरों, और उनके आश्रितों के लिए लागू की गई अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना उनके कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।
उपस्थिति
इस अवसर पर संगठन की ओर से महासचिव, प्रांतीय अध्यक्ष के साथ प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय कार्यालय सचिव बलजीत कंवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर्स और वितरण कंपनी के परिचारक लाइन (संविदा) कर्मचारी उपस्थित रहे।