CISF जवान से लाखों की ठगी: टीटीई बनकर महिला ने रेलवे में नौकरी का झांसा दिया
CISF जवान से लाखों की ठगी: टीटीई बनकर महिला ने रेलवे में नौकरी का झांसा दिया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: CISF जवान से लाखों की ठगी!

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक CISF जवान से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने खुद को टीटीई बताकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और जवान के परिवार से लाखों रुपए ठग लिए।

मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। बलराम सिंह राठौर, ग्राम पतगंवा के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन में जीडी आरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बलराम बताते हैं कि अप्रैल 2020 में महिला से उनकी मुलाक़ात हुई थी। महिला ने खुद को टीटीई बताकर बलराम से बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उनका विश्वास जीत लिया।

महिला ने बलराम की बहन तोषवती राठौर और चाची सरोज राठौर को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन और नकद कुल 2,50,000 रुपए जमा कराए। जब नौकरी नहीं लगी तो बलराम ने महिला से पैसे वापस मांगे। लेकिन महिला ने बलराम को आपराधिक केस में फंसा देने का दबाव डालना शुरू कर दिया और पैसे की मांग करने लगी। तब बलराम और उनके परिवार को महिला पर संदेह हुआ।

इसे भी पढ़ें  सुकमा में कृषि सखियों का प्रशिक्षण: मछली पालन से लेकर जैविक खेती तक!

जांच में पता चला कि महिला ने पहले भी सरोज को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम से ठगी की थी। 2017 में थाना पेंड्रा में इस मामले में अपराध दर्ज किया गया था।

अब, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यह घटना एक बार फिर सावधानी बरतने का सबक सिखाती है। अगर आपको कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी नौकरी का झांसा दे रहा है तो उससे सावधान रहें और बिना जाँच-पड़ताल किए किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें।