chitrakoot-upchunav-result-2019, 39 साल बाद चित्रकोट में कांग्रेस की वापसी, दंतेवाडा के बाद चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, बस्तर से भाजपा साफ़
राजमन बेन्जाम को जीत के लिए बधाई देते पी सीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम

चित्रकोट विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेन्जाम के जीत के पश्चात भाजपा बस्तर से पूरा साफ हो गया. इस उप चुनाव में कांग्रेस के राजमन को 62 हजार 50 वोट मिले हैं और भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम को 44 हजार 197 मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजमन ने इस चुनाव में लच्छुराम को 17 हजार 853 मतों के अंतर से मात दी है.

चुनाव परिणाम के लिए मतगणना के पहले ही राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बना लिया था और यह जीत के परिणाम तक बना रहा. इस उपचुनाव में 6225 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है. चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के लिए जनता ने इसे चित्रकोट उपचुनाव के माध्यम से पुनः स्वीकार किया है.

मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा है- यह जीत सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी द्वारा आदिवासी हितैषी कार्यों के लिए सरकार ने जो काम किया है, उस पर जनता ने अपना मुहर लगाया है. जनता का पुनः धन्यवाद

इसे भी पढ़ें  संगीत-कला जीवन का महत्वपूर्ण पहलू, इसके बिना जीवन रसहीन: सुश्री उइके

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पी. एल पुनिया ने भी ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ताओं को बधाई दिया

नवनिर्वाचित विधायक राजमन को आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विधानसभा की सदस्यता का शपथ दिलाएंगे.

इसे भी पढ़ें  यूपीए सरकार के नो-गो का पालन होना चाहिए : टीएस सिंहदेव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *