Untitled-7-5, भारत ने विश्व बैंक के ‘कारोबार में सुगमता’ इंडेक्स में 14 पायदानों की ऊंची छलांग लगा 63वें स्थान पर अपना जगह बनाया
Untitled-7-5, भारत ने विश्व बैंक के ‘कारोबार में सुगमता’ इंडेक्स में 14 पायदानों की ऊंची छलांग लगा 63वें स्थान पर अपना जगह बनाया

विश्व बैंक ने आज ‘कारोबार में सुगमता’ पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट (डीबीआर, 2020) जारी किया है. जिसमें भारत ने इस क्स्जेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस  सूचकांक में भारत 14 पायदानों की ऊंची छलांग लगा कर 63वें स्थान पर अपना जगह बना लिया है. विश्व बैंक ने विश्व के 190 देशों में ‘कारोबार में सुगमता’ का आकलन किया. भारत 2019 के हिसाब से इस सूचकांक में 77वें पायदान पर था. भारत का इस क्षेत्र में साल 2015 से ही सुधार देखने मिल रहा था. ‘कारोबार में  और अधिक

सुगमता’ सुनिश्चित करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत लगातार तीसरे वर्ष बेहतर स्थान लाने में सफल रहा है. सरकार के निरन्तर प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत पिछले 5 वर्षों (2014-19) में ‘कारोबार में सुगमता’ सूचकांक में अपनी रैंकिंग में 79 पायदानों का उल्लेखनीय सुधार करने में सफल रहा है।

भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. 2014 में इस इंडेक्स में भारत 142वें स्थान पर था. 2015 में मोदी सरकार के बेहतर व्यापर निवेश नीतियों के द्वारा 133वें स्थान पर आया. इसके पिछले वर्ष 2018 में भारत सुगमता सूचकांक में 77वें स्थान पर था. इसके पीछे और जाएँ तो भारत 2017 में 100वें स्थान पर था. आज भारत 63 स्थान पर पहुँच गया है. इससे भारत को अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *