मुंगेली में 'हमर आवास हमर विकास' का जश्न: 10 परिवारों को मिला आवास का सपना!
मुंगेली में 'हमर आवास हमर विकास' का जश्न: 10 परिवारों को मिला आवास का सपना!

मुंगेली के जिला मुख्यालय में स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में एक शानदार आयोजन हुआ, जिसका नाम था ‘हमर आवास हमर विकास’ जिला स्तरीय आवास मेला। इस मेले में केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन और विधायक पुन्नूलाल मोहले जैसे बड़े नाम मौजूद थे।

इस खास मौके पर मेले में 10 हितग्राहियों को आवास योजना की चाबियाँ सौंपी गईं, और 60 से ज़्यादा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया, ‘देश में नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही, सबसे पहले 3 करोड़ आवास की स्वीकृति दी गई। वहीं हमारे प्रदेश में विष्णुदेव साय जी के मुख्यमंत्री बनते ही, पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख आवासहीन परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी गई।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वर्ष 2024-25 में मुंगेली जिले के 20 हजार से ज़्यादा हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किया गया है। इस खुशी के मौके पर पूरे जिले के लोग बधाई के पात्र हैं।’

इसे भी पढ़ें  हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री साय का प्रदेशवासियों को संदेश!

इस मेले में ‘हमर आवास हमर विकास’ के साथ-साथ लोगों के चेहरे पर खुशी की चमक भी साफ नज़र आ रही थी। ये आयोजन मुंगेली के लोगों के लिए एक यादगार पल बन गया, जहां उन्हें आवास के सपने को हकीकत में बदलते हुए देखने का मौका मिला।