F13E1935D8C9B60B3AA74910E3A9D9EA, नाड़ी वैद्य और जड़ी-बूटी से ईलाज करने वाले व्यक्तियों को प्रशासन संरक्षण प्रदान करे - डॉ. नंदकुमार साय
F13E1935D8C9B60B3AA74910E3A9D9EA, नाड़ी वैद्य और जड़ी-बूटी से ईलाज करने वाले व्यक्तियों को प्रशासन संरक्षण प्रदान करे - डॉ. नंदकुमार साय

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंदकुमार साय की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्षा में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसे संबोधित करते हुए डॉ. नंदकुमार साय ने कहा कि अत्याचार निवारण योजना अंतर्गत तथा नक्सल पीडि़त परिवारों को सहायता राशि का भुगतान शीघ्रता से किया जाए. जनजातिय क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा को मजबूत किया जाए तथा शासकीय भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेे. उन्होंने नाड़ी वैद्य और जड़ी-बूटी से ईलाज करने वाले व्यक्तियों को चिन्हाकित करने के लिए भी कहा, ताकि ईलाज के प्राचीन पद्धिति का संवर्धन हो और उन्हें संरक्षण प्राप्त हो सके.

            कलेक्टर श्री केएल चौहान ने पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से कांकेर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं मे प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि कांकेर जिले में विगत 5 वर्षों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पंजीकृत परिवार को दो करोड़ उन्चालिस लाख छप्पन हजार मानव दिवस कार्य रोजगार उपलब्ध कराया गया है. जिले में कुल जाब कार्डधारी 01 लाख 40 हजार 51 के विरूद्ध अनुसूचित जनजाति के परिवार 54.36 प्रतिशत है। जिले में 188 आश्रम-छात्रावास संचालित है, जिसमें 120 बालक आश्रम छात्रावास और 68 कन्या आश्रम-छात्रावास संचालित हैं. आश्रम छात्रावासों में इस वर्ष 6161 बालक और 4331 बालिका प्रवेशित होकर विद्यालयों में अध्यन्न कर रहे हैं.  अत्याचार निवारण योजना अंतर्गत तीन वर्षों में 56 पीडि़त व्यक्तियों को 01 करोड़ 38 लाख 33 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है. वन अधिकार अनिनियम अंतर्गत 21 हजार 894 आदिवासी परिवारों और 01 हजार 925 अन्य परंपरागत परिवारों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये गये हैं. आदिमजातियों के कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए 09 नवंबर को जिले के सभी विकासखण्डों में नेशनल ट्रॉयबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.

            बैठक में समाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जनजातियों के संरक्षण एवं विकास के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिये गये. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री हरिकृष्ण डामोर और श्रीमती माया चिन्तामन इवनाते, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णादेवी सिन्हा, जनपद अध्यक्ष भानुप्रतापपुर श्रीमती रामबाई गोटा, जनपद अध्यक्ष अंतागढ़ नामदेव उसेण्डी, गोड़वाना समन्वय समिति के संरक्षक नारायण सिंह गोरा एवं अध्यक्ष सुमेर सिंह नाग, कंवर समाज के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार मिरी, हल्बा समाज के अध्यक्ष बुधियार बारला, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष चन्द्रकांत ध्रुवा, कंडरा समाज के अध्यक्ष देवप्रकाश तथा आदिवासी विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सचिव श्री विपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक कांकेर के.एल ध्रुव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी कांकेर अरविन्द्र पीएम, वनमण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर आरसी दुग्गा, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के सहायक संचालक आर के दुबे, अनुसंधान अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग रायपुर के पी.के. दास, आदिवासी विकास विभाग कांकेर के उपायुक्त विवेक दलेला सहित आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *