CA50E63572659566D703C16A028F15C0, राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग का संपर्क जन - जन तक, दे रहे महत्वपूर्ण जानकारियां
CA50E63572659566D703C16A028F15C0, राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग का संपर्क जन - जन तक, दे रहे महत्वपूर्ण जानकारियां

साइंस कॉलेज मैदान राज्योस्थल में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शनी स्टाल में शासन के द्वारा संचालित लाभप्रद योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में किये गए विशेष कार्य, विशेष उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान किया जा रहा है. विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका भी प्रभाव दिखाई दे रहा है. ग्रामीण परिवेश पर आधारित स्टाल बहुत ही आकर्षित है.

जनमन पत्रिका तथा अन्य प्रकाशन सामग्रियों में शासन की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को मिल रही है, वहीं एलईडी डिस्प्ले के जरिए भी योजनाओं की जानकारी आकर्षक ढंग से दी जा रही है. जनसम्पर्क विभाग के स्टॉल में पहुंचे गरियाबंद के पुणितराम और प्यारेलाल, कन्हेरा रायपुर की गुदावरी बाई तथा धमधा दुर्ग के श्री खेमराम ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी के स्टॉल में किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों के लिए बेहद उपयोगी जानकारी मिली. स्टॉल में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, स्लम एरिया में पहुंच रही मोबाइल मेडिकल यूनिट की जानकारी आदि डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित की गई है. 

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में शुरू हुई अनोखी पहल: स्कूली बच्चों को मिलेगा मुफ्त पौष्टिक नाश्ता

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *