रायगढ़: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रायगढ़ के ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर में झूला उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और असीम आनंद का अनुभव किया। इस दौरान आयोजित महाभंडारा और दही हांडी ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
“हरे राम हरे कृष्ण” के जयकारों से गूंजा माहौल:
पूरे मंदिर परिसर में “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे” के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने नंदलाल के जन्म का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया।
जगदलपुर में भी मनाई गई जन्माष्टमी:
जन्माष्टमी का उत्सव सिर्फ़ रायगढ़ तक ही सीमित नहीं रहा। जगदलपुर के दलपत सागर चौक स्थित श्री कृष्णा मंदिर में भी यादव समाज ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।