राजस्व मंत्री ने किया सामाजिक भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण
राजस्व मंत्री ने किया सामाजिक भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण

रायपुर 10 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने शनिवार को जिला बलौदाबाजार भाटापारा प्रवास के दौरान विभिन्न नवनिर्मित भवनों का फीता काटकर लोकार्पण किया। लोकार्पित भवनों में ग्राम अर्जुनी में उप स्वास्थ्य केंद्र में 6 बिस्तरीय अतिरिक्त कक्ष ,बलौदाबाजार में कन्नौजे समाज का सामाजिक भवन तथा प्रेस क्लब भवन शामिल है।

मंत्री श्री वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार मोदी जी की गारण्टी को पूरा करते जा रही है। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान भी कर दिया गया है। इसी तरह किसान उन्नति योजना अन्तर्गत 3100 रुपये में धान खरीदी के वायदे को भी पूरा करते हुए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक जैन, समाज सेवी श्री विजय केशरवानी, श्री नरेश केशरवानी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *