धमतरी में सीतानदी का उफान, 102 एंबुलेंस फंसी, लोगों की लापरवाही खतरे की घंटी!
धमतरी में सीतानदी का उफान, 102 एंबुलेंस फंसी, लोगों की लापरवाही खतरे की घंटी!

धमतरी, छत्तीसगढ़: धमतरी जिले की सीतानदी फिर से उफान पर है। वनांचल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। नदी का पानी पुल से करीब तीन फीट ऊपर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

102 एंबुलेंस फंसी: इस बार बाढ़ में एक 102 एंबुलेंस भी फंस गई। बेलरगांव स्वास्थ्य केंद्र से बोराई इमरजेंसी केस के लिए 102 वाहन लेने जा रहा था लेकिन नदी का उफान देखते ही एंबुलेंस फंस गई। एंबुलेंस करीब तीन घंटे तक फंसी रही।

लोगों की लापरवाही: सीतानदी में बाढ़ आने से जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता है। लेकिन इस दौरान लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर तेज बहाव के बीच मोटरसाइकिल सहित पुल क्रॉस करते नज़र आ रहे हैं।

पिछली घटना: कुछ दिन पहले सीता नदी में बाढ़ आने से भुर्शीडोंगरी गांव में रेत चोरी कर रहे करीब 6 ट्रैक्टर डूब गए थे। नदी में पानी सूखने के बाद प्रशासन ने 6 ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें  Narhara waterfall, Dhamtari

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *